राज्य स्तरीय बीमा समीति की पहली बैठक की अध्यक्षता प्रिंसीपल सेक्रेटरी विजय वर्धन ने की
हिमाचल प्रदेश में आईआरडीएआई द्वारा बीमा अभियान को पीएनबी मेटलाईफ को गति देने का मिला जिम्मा
शिमला, 22, मई, 2025, हिमाचल प्रदेश के लिये इंश्योरेंस रेगूलेटरी एंड डिवलपमेंट ऐथारिटी आफ इंडिया (आईआरडीएआई) द्वारा नियुक्त प्रमुख जीवन बीमाकर्ता के रुप में पीएनबी मेटलाईन इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को राज्य की जीवन बीमा पहलों के साथ इस क्षेत्र को गति देने को जिम्मा सौंपा गया है।
इस लक्ष्यपूर्ति के लिये पीएनबी मेटलाईफ ने आईआरडीएआई द्वारा नियुक्त प्रमुख जनरल इंश्योरर रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय बीमा समीति की पहली बैठक होटल रेडीसन जैस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रिंसीपल सेक्रेटरी फाइनेंस और गठित समीति के चैयरमेन विजय वर्धन ने की।
बैठक के दौरान राज्य भर में बीमा पैंठ और जागरुकता बढ़ाने, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रोटेक्शन गेप्स को दूर करने की रणनीतियों पर ध्यान केन्द्रित किया गया और राज्य भर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों की 1,638 शाखाओं का लाभ उठाने की योजनाओं की रुपरेखा तैयार की गई। इसमें 12 जिला स्तरीय और 78 ब्लाक स्तरीय बीमा समीतियों के गठन के साथ साथ इसे अपनाने के लिये लोकल मार्केट कैंपेन चलाने की भी रुपरेखा दी गई।
पीएनबी मेटलाईफ में पार्टनरशिप एंड ग्रुप के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन आफिसर मोहित बहुगुणा ने कहा कि वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने और पूरे राज्य में बीमा जागरुकता बढ़ाने की अपनी महत्वाकांक्षा में प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार और आईआरडीएआई के सहयोग से राज्य स्तरीय बीमा समीति का गठन इस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रिंसीपल सेक्रेटरी फाईनैंस और हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बीमा समीति के चैयरमेन विजय वर्धन ने कहा कि प्रदेश में जहां बीमा पैठ सिर्फ 3.2 फीसदी है, इस बैठक के अंतर्गत महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरुकता बढ़ाने की पहल करते देखना उत्साहजनक है। राज्य सरकार इसे एक साझा जिम्मेदारी के रुप में देखती है और यह सुनिश्चित करने के लिय सक्रिय समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करना जारी रखेगी कि ऐसे सभी प्रयासों का राज्य में लंबी अवधि का प्रभाव हो।
हिमाचल प्रदेश में कंपनी ने काम्युनिटी को जोड़ने और बीमा जागरुकता बढ़ाने के लिये कई प्रयास किये गये हैं जैसे की उना, हमीरपुर और मंडी जिलों के बीस स्कूलों में आयोजित स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम, जिसमें युवा छात्रों को बीमा के महत्व के बारे मे शिक्षित किया गया और बीमा वैन ऐक्टिवेशन जिसके द्वारा वंचिल समुदाय के लोगों को सीधे बीमा जानकारी दी गई। इन पहलों (इनीश्यिेटिव्स) को प्रदेश के व्यापक बैंकिंग बुनियादी ढ़ांचे, विशेषकर पीएनबी बैंक के साथ इसकी मजबूत साझेदारी द्वारा पूरक बनाया गया है ताकि की इस अभियान को अंजाम दिया जा सके।
एसएलआईसी बैठक ने 2047 तक ‘सभी के लिय बीमा‘ के आईआरडीएआई के दृष्टिकोण को साकार करने के लिये पार्टनर्स और स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम करने के हमारे दृढ़ सकंल्प को और मजबूत किया है।