Spread the love

20 घंटे बिजली गुल होने पर पीरन में नहीं बन सके  आधारकार्ड,स्थानीय युवाओं ने फ्यूज लगाकर बिजली की  बहाल

ट्रॉस्फार्मर में फ्यूज लगाते यदि कोई हादसा हुआ तो  बिजली बोर्ड होगा जिम्मेवार -किरण शर्मा
शिमला 22 मई । केवल ट्रॉस्फार्मर का फ्यूज उड़ने से पीरन में बीते 20 घंटे तक बिजली गुल रही जिससे आधारकार्ड बनाने के लिए कैंप में  आए करीब एक सौ लोगों को वापिस निराश लौटना पड़ा । सबसे अहम बात यह है कि 20 घंटे बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर फ्यूज लगाकर बिजली बहाल की गई । बता  दें विद्युत बोर्ड के कर्मचारी कोटी बैठते हैं जोकि इस क्षेत्र से करीब 34 किलोमीटर की दूरी पर है । बिजली लाइनों में  छुटपुट खराबी आने पर कर्मचारी को कोटी से आना पड़ता है जिसके लिए बोर्ड ने कोई वाहन सुविधा नहीं दी गई है ।
पंचायत प्रधान पीरन किरण शर्मा  ने बताया कि लोगों की मांग पर पीरन में डाक विभाग ने आधारकार्ड बनाने हेतू शिविर लगाया गया था जिसमें समूची पंचायत के एक सौ से अधिक लोग अपने छोटे बच्चों सहित कैंप में पहंूचे परंतु दिन में करीब 2 बजे के उपरांत बिजली गुल होने से लोगों के आधारकार्ड नहीं बन सके । बताया कि उनके द्वारा बिजली बोर्ड के अधिकारियों से कैंप में किसी कर्मचारी को तैनात करने का आग्रह किया गया था पंरतु बिजली बोर्ड ने किसी कर्मचारी को तैनात नहीं किया किरण शर्मा ने  बताया कि बिजली की लाईनों के रखरखाव केे अभाव में पीरन पंचायत में अक्सर बिजली गुल रहती है । इस क्षेत्र में बिजली विभाग को कोई तकनीकी कर्मचारी न होने से स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रॉस्फार्मर में  फ्यूज लगाते हैं जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है और लगता है कि बिजली विभाग इसी दिन का इंतजार कर रहा है ।
प्रधान ने सरकार से अपील की है कि पीरन पंचायत में किसी कर्मचारी को स्थाई रूप से तैनात करे अन्यथा  ट्रॉस्फार्मर में  फ्यूज लगाते हुए यदि स्थानीय युवक के साथ कोई हादसा पेश आता है तो विद्युत बोर्ड इसका जिम्मेवार होगा ।
एसडीओ विद्युत उप मंडल जुन्गा यशंवत सिंह ने बताया कि पीरन में किसी कर्मचारी को स्थायी रूप से तैनात करने बारे उच्चाधिकारियों के साथ बात की जाएगी ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *