JEE/NEET की ऑनलाइन कोचिंग के लिए 11वीं और 12वीं (विज्ञान वर्ग) के छात्रों को “बैग-फ्री डे” पर मोबाइल फोन लाने की अनुमति
हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्रों को “बैग-फ्री डे” पर मोबाइल फोन लाने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति केवल उन छात्रों को दी गई है जो जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग में भाग ले रहे हैं.
शिक्षा निदेशालय द्वारा 18 सितंबर 2025 को जारी पहले के आदेश को आगे बढ़ाते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि छात्रों को मोबाइल फोन केवल कोचिंग के उद्देश्य से और सिर्फ महीने के “बैग-फ्री डे” पर ही स्कूल लाने की अनुमति होगी.
शिक्षा निदेशक द्वारा सभी उप निदेशकों (प्राथमिक/माध्यमिक) को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश को अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में कड़ाई से लागू कराएं। आदेश की एक प्रति आईटी सेल को भी भेजी गई है ताकि इसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके. यह कदम छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकी साधनों के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके.