20 से 27 नवंबर तक अवेरीपट्टी में आयोजित होगी सेना भर्ती रैली
उपायुक्त की अध्यक्षता में भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजितजिला शिमला के रामपुर उपमंडल के तहत पृथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी में 20 से 27 नवंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। प्रस्तावित भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर आज यहाँ उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सेना अधिकारियों को भर्ती रैली के लिए हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थल पर सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाएगा ताकि भर्ती के लिए आने वाले युवाओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर को उपमंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भर्ती के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी युवा को गुमराह न कर सके। भर्ती के दौरान सारी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भर्ती के दौरान अवेरीपट्टी में बिजली और पानी की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। भर्ती के लिए आने वाले युवाओं को ठहरने के लिए उचित दामों पर जगह उपलब्ध हो इस बात का खास ध्यान रखने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए। सेना अधिकारियों ने भर्ती के दौरान युवाओं के शिक्षा और खेल से सम्बंधित प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षा और खेल विभाग के प्रतिनिधियों की उपलब्धता, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए भर्ती स्थल पर उपयुक्त मात्रा में पुलिस बल, अस्पताल प्रबंधन से मेडिकल टीम, फायर टीम, साफ-सफाई, पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, अतिरिक्त बसों की उपलब्धता सहित भर्ती स्थल के नजदीक बसों के रुकने के स्थान चिन्हित करने का भी अनुरोध किया।बैठक में निदेशक सेना भर्ती कार्यालय शिमला कर्नल मनीष सिंह, सूबेदार मेजर जी. एस. यादव सहित जिला प्रशासन से अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।