Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री कांग्रेस नेता स्व.राजीव गांधी की 30वीं पुण्य तिथि पर 21 मई को प्रदेश कांग्रेस कोरोना महामारी से लोगों की रक्षा व सहत्यार्थ एक बड़ा जन अभियान शुरू करेगी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने आज यहां बताया कि कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों,ब्लॉकों व सभी पंचायतों में कोविड़ सुरक्षा जांच किट वितरित करेगी,जिससे लोगों को अपने घरों के आसपास समय पर इस संक्रमण की जांच सुविधा प्राप्त हो सकें।
किमटा ने बताया कि 21 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वर्चुअल सायं 3 बजे मानवता की सेवा में कोविड़ जांच सुरक्षा किट वितरण का शुभारंभ करेंगे।इस दौरान कांगड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व प्रदेश में कोरोना राहत कार्यो के प्रभारी जी.एस.बाली संयुक्त रूप में कोविड़ सुरक्षा जांच किट को प्रदेश के सभी क्षेत्रों को रवाना करवाएंगे।
किमटा ने कांग्रेस के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, सभी जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों सभी अग्रणी संगठनों सेवादल,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के प्रमुख,सभी जिला प्रमुखों को 21 मई को सायं 3 बजे इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ वर्चुअल जुडने को कहा है।उन्होंने कहा है कि इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान कोरोना से लोगों की सहत्यार्थ पार्टी के आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे जिसका पालन अनिवार्य होगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *