शिमला,हिमशिखा न्यूज़
युवा अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा के निधन पर स्तब्ध है उनके गृह क्षेत्र ठियोग से राजधानी तक
सामाजिक संगठनों ने जताया शोक
युवा अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा के निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और उनके सहयोगियों ने शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।अपने व्यावसायिक जीवन में वकालत के साथ-साथ प्रदीप शर्मा सामाजिक संस्थाओं पीपल्स एक्शन ग्रुप, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति, राज्य संसाधन केंद्र, उप नगरीय जन कल्याण समन्वय समिति से भी जुड़े रहे।प्रदीप शर्मा छात्र संगठन एसएफआई से जुड़े रहे। प्रदीप शर्मा प्रदेश विश्वविद्यालय में लोकनाट्य करयाला के बेहतरीन कलाकार थे। उन्होंने लोकनाट्य में प्रगतिशील संदेश के ज़रिए विश्वविद्यालय में छात्रों के मुद्दों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के अनेक मुद्दों पर अनेकों प्रस्तुतियां दी।प्रदीप शर्मा न केवल एक बेहतरीन इंसान थे बल्कि हँसमुख, आशावादी, मिलनसार, ज़िंदादिल इंसान थे।प्रदीप शर्मा का पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद डीडीयू और आईजीएमसी में इलाज चल रहा था। बुधवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था जहां बुधवार देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई और वीरवार की सुबह 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।प्रदीप शर्मा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने कहा कि प्रदीप शर्मा का असमय जाना न केवल उनके परिवार और संबंधियों के लिए असहनीय पीड़ा है बल्कि जनवादी और सामाजिक आंदोलन के लिए भी अपूरणीय क्षति है।वहीं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और पीपल्स एक्शन ग्रुप के अध्यक्ष कंवर भूपेन्द्र सिंह ने प्रदीप शर्मा के देहांत को अत्यंत दुःखद बताया। कंवर भूपेन्द्र ने कहा कि उनके लिए यह व्यक्तिगत क्षति है।उप नगरीय जन कल्याण समन्वय समिति के संयोजक गोविंद चतरान्टा ने कहा कि प्रदीप शर्मा उनके संघर्ष में हमेशा साथ देते थे।शोक प्रकट करने वालों में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव जीयानन्द शर्मा, पूर्व राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर, जिला सचिव सुरेश पुंडीर, जिला सह सचिव नवीन शर्मा, राज्य सह सचिव सीमा चौहान, अखिल भारतीय महिला समिति की राज्य अध्यक्षा डॉ. रीना सिंह, पीपल एक्शन ग्रुप के सदस्य और प्रदीप शर्मा के सहयोगी अमरिंदर नगराईक, मुनीश गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, मोनिका सिंह आदि शामिल रहें।