Spread the love

कस्वा कोटला ,हिमशिखा न्यूज़

झुरनी मोड़ वस्सी नंगल वया सुनहेत सड़क मार्ग पर खर्च होंगे 2 करोड़ 83 लाख–बिक्रम ठाकुर

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है । सोमवार को झुरनी मोड़ ( चिंतपूर्णी तलवाड़ा सड़क) से वस्सी नंगल वया सुनहेत सड़क का भूमि पूजन उद्योग परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर द्वारा किया गया। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बताया कि सड़कों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है । लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सड़क के निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। समयावधि में सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र की 7 वर्ष की उपलब्धियों तथा मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में देश ने सुरक्षा, जन कल्याण और सुधारों के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।सात वर्षों में कई चुनौतियां भी आईं और भारत के लिए गौरव के कई क्षण आए।  जो सात दशक में नहीं हो पाया वह सात साल में इसलिए हुआ क्योंकि देश की जनता  ने लगातार दूसरी बार मजबूत सरकार का चयन किया था। विक्रम ठाकुर ने कहा कि अब भारत अपने खिलाफ साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देता है। भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समझौता नहीं करता, जब हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ती है तो हमें लगता है कि हां, हम सही रास्ते पर हैं।  सर्जिकल स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 को रद करना, तत्काल तीन तलाक, राम मंदिर ,ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा, गरीबों के लिए पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा , प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा जल जीवन मिशन जैसे कई कदम उपलब्धियों भरे हैं ।उन्होंने कहा कि किसान रिकार्ड पैदावार कर रहे हैं और सरकारी स्तर पर रिकार्ड खरीद भी हो रही है। कई जगहों पर तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा पैसा मिल रहा है। मंत्री विक्रम ठाकुर के अनुसार कोरोना काल में आक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि हुई और यह बहुत बड़ी चुनौती थी। पूर्व में 900 मीट्रिक टन प्रतिदिन आक्सीजन उत्पादन के मुकाबले आक्सीजन उत्पादन 10 गुना बढ़कर 9,500 मीट्रिक टन हुआ।उन्होंने कहा कि शुरुआत में देश में कोरोना वायरस की सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज 2,500 से ज्यादा लैब संचालित हैं। आज प्रतिदिन 20 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *