Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, ज्ञान पथ समरहिल शिमला-5 राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् द्वारा प्रत्यायित ‘ए’ ग्रेड विश्वविद्यालय

पिछले पाँच दिनों से चल रहे संकाय विकास कार्यक्रम (FDP) की समाप्ति

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यू0आई0टी0 में पिछले पांच दिनों (14.06.2021 से 18.06.2021) तक चल रहे संकाय विकास कार्यक्रम (FDP) का आज दिनांक 18:06.2021 को समापन हो गया। यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड ऑनलाईन के माध्यम से किया गया। ऑनलाईन संकाय विकास कार्यक्रम में एन0आई0टी0 और विभिन्न राज्यों में कार्यरत उद्योगों के प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। यू०आई०टी०. ईलैक्ट्रीकल इंजिनियरिंग विभाग की एक पहल से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। पूरे भारत और विदेशों में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विभिन्न विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों को इस इस संकाय विकास कार्यक्रम में अपने ज्ञान और मूल्यवान अंर्तदृष्टि को साझा किया ।इस कार्यक्रम में 125 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी को दर्ज करवाया जो न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से बल्कि सउदी अरब, यूके, सिंगापूर, यूएई, आस्ट्यिा अफगानीस्तान और बांगलादेश आदि जैसे विभिन्न देशों से भी शामिल हुए।इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन, डॉ० अमित कौल, डॉ० सन्दीप, डॉ० हिमेश हान्डा, डॉ० विवेकशर्मा, डॉ० कामादीप बूरा, डॉ० राजीव कौर, डॉ० उदय, डॉ० निकिता गुप्ता तथा डॉ० संजय शर्मा रहे।कार्यक्रम का समापन शुक्रवार (18.06.2021) को दोपहर 2:00 बजे कार्यक्रम के मुख्यातिथिप्रोफेसर पी०एल० शर्मा, निदेशक यू०आई०टी० के द्वारा किया गया। प्रो० शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में शिक्षा और तकनीकी का समावेश मानव जीवन व समाज को सुखदायी बना सकता है। निदेशक पी०एल० शर्मा ने तकनीकी शिक्षा व इसके अविष्कार पर बल देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाकर जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी हो सकते हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *