शिमला,हिमशिखा न्यूज़
शिमला की स्मार्ट पुलिस भी अब स्मार्ट तरीके से कार्य करने जा रही ऑटोमैटिक सिस्टम से चालान.राजधानी में अगर वाहन को सरपट दौड़ा कर ट्रैफिक नियम को अनदेखा किया गया, तो चंद ही मिनटों में वाहन चालक के मोबाइल पर चालान काटे जाने का मैसज आ जाएगा, क्योकि अब ऑटोमैटिक सिस्टम से चालान कटेंगे। आप और आपके वाहन पर सीधी सीसीटीवी कैमरे और इंफ्रारेड डिवाइस सेंसर से नजर होगी।दरअसल शिमला की स्मार्ट पुलिस ने शहर के ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान तैयार कर लिया है। अब ट्रैफिक पुलिस ही नहीं सीसीटीवी कैमरे और इंफ्रारेड डिवाइस से भी ट्रैफिक नियम तोडने वाले वाहनों के चालान होंगे। सड़क पर अगर कहीं तेज रफ्तार से वाहन चलाया या बिना हैलमेंट के दोपहिया वाहन पर बैठे तो ऑटोमैटिक तरीके से चालान कटेंगे।ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी गाड़ी पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों और इंफ्रारेड डिवायस सेंसर नजर रखेंगे। शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान में आटोमैटिक चालान सिस्टम इंस्टाल करने साथ ही शिमला शहर के ट्रैफिक को रेगुलेट करने का भी खाका होगा।अभी तक ट्रैफिक नियमों को तोडने पर पुलिस मौके पर खुद चालान कर रही है। मगर अब शिमला में ट्रैफिक नियमों को तोडने पर चालान करने के लिए पुलिस की मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी। यह काम अब ऑटोमैटिक तरीके से होगा। एसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान तैयार कर रही है। इसमें शहर में ट्रैफिक रेगुलेट करने को लेकर खाका होगा। इसके तहत ऑटोमैटिक चालान सिस्टम लागू किया जाएगा।