Spread the love

हिइ

हिमशिखा न्यूज़

चुवाडी

विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने किया टुंडी-सियाद्रमन सड़क का भूमिपूजन।-सड़को वाले विधायक के नाम से जाने जाने बाले विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने आज लोक निर्माण विभाग उपमंडल सिहुंता के टुंडी से सियाद्रमन सड़क का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भटियात के हर दूर-दराज के गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ा जा रहा है।उन्होंने कहा कि टुंडी से सियाद्रमन सड़क का काम शुरू हो गया है।इस सड़क पर 22 लाख रुपये व्यय होंगे।इस 2 किलोमीटर सड़क के बनने से टुंडी पंचायत के तीन गांवो को लाभ मिलेगा।विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि वह भटियात के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का दिन रात प्रयास कर रहा हूं भटियात विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरा सपना है।उन्होंने कहा की 14 करोड़ रुपये से द्रमनाला से रजेई-समोट सड़क को चौड़ा करने का कार्य जोरों पर चल रहा है।उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी स्कूल के खेल मैदान के लिए 10 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है जिसका कार्य कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा।टुंडी सेक्शन में पानी की नियमित सप्लाई के लिए करोड़ो की योजनाएं योजनावद्ध तरीके से तैयार हो रही है। जिससे की लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।विधायक ने अपनी विधायक निधि से राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी के भवन के रिपेयर के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा टुंडी स्कूल के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है। इसके पश्चात विधायक ने लोगों की जनसमस्याएं सुनी और मौके पर निपटारा किया।इस मौके पर अधिषासी अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज,नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप,ST मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सतपाल सिंह,बीडीसी सदस्य जयकरण जरयाल,मण्डल महामन्त्री बलदेव तथा स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रीमति सरला देवी,उप प्रधान कैप्टिन परस राम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बाईट-विक्रम सिंह जरयाल विधायक भटियात
शॉट्स-भूमिपूजन के अवसर पर

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *