शिमला,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल पुलिस के पदाधिकारी होंगे सम्मानित शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस एडीजी एसपी सिंह को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही डीआईजी मधू सूदन समेत अन्य तीन पुलिस कर्मियों को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी सूचना शनिवार को जारी की। इस सूचना के तहत एडीजी होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस सतिंदर पाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्रदान किया गया है, जबकि डीआईजी सेंटर रेंज मंडी मधु सूदन, हमीरपुर के इंस्पेक्टर छोटा राम और सीएम जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल भुपिंद्र कुमार को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है। मालूम हो कि हर साल पुरस्कारों की घोषणा स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर की जाती है, इसके बाद राज्य सरकार सादे एवं गरिमापूर्ण समारोह में आयोजित कर पदक प्रदान करती है।1995 बैच के आईपीएस हैं एडीजी एसपी सिंह राष्ट्रपति पुलिस पद के लिए चुने गए एडीजी एसपी सिंह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। एसपी सिंह छह माह पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद हिमाचल लौटे हैं। होमगार्ड का जिम्मा संभालने के बाद उन्होंने बेहतरीन कार्य किया है। वहीं, डीआईजी मधू सूदन हिमाचल के कांगड़ा के रहने वाले हैं। वह 2006 बैच के आईपीएस हैं। वहीं, इस बार सम्मान को हासिल करने वाले छोटा राम एकमात्र इंस्पेक्टर हैं। वे वर्तमान में हमीरपुर जिले में तैनात हैं। सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू ने चारों पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है।