Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 08/10/2021  

हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक का होटल पीटरहॉफ में आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार अमिताभ अवस्थी ने की इस दौरान निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ अनीता महाजन एवं प्रबंध निदेशक एनएचएम हेमराज बेरवा भी मौजूद रहे। दिन भर चली बैठक की शुरुआत करते हुए हिमाचल प्रदेश नियंत्रण सोसाइटी में कार्यरत परियोजना अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने कोरोनाकाल के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने समाज में मौजूदा एचआईवी मरीजों के साथ भेदभाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों तक एड्स एक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी व जागरूकता पहुंचाने की आवश्यकता पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे किए गए भेदभाव के कारण पीड़ित व्यक्ति सामाजिक बहिष्कार व व्यक्तिगत हीन भावना का शिकार हो जाता है जिसे दूर करना परम आवश्यक है। वहीं विभिन्न जिलों से आए जिला कार्यक्रम अधिकारियों ने उनके कार्यक्रम की समीक्षा रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि एड्स के मरीजों व उनके आश्रितों के जीवन यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण पोषक आहार व वित्तीय सहायता देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। कोविड-19 में एचआईवी टेस्टिंग में आई कमी को प्रदेश के 48 आईसीटीसी केंद्रों में चालू वित्त वर्ष में शत-प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *