शिमला,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। चुनावी प्रक्रिया शुरु करने से पहले राज्य में मतदाता सूची को दुरुस्त किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग नए मतदाता को शामिल और जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उन मतदाताओं का नाम काटने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में मतदाताओं को जागरुक करने में लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने डेमोक्रेसी वैन को हरी झंडी दिखाकर अभियान शुरु किया।इस अभियान के तहत जिला के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर नए मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि यह अभियान 16 से 15 दिसंबर तक चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं को होने वाले पंचायती राज चुनाव के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।उन्होंने बताया कि डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से नए मतदाता को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि पहली जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी नए मतदाता भी अपना मत बनाकर इस साल होने वाले पंचायती राज चुनावों में अपने मत का प्रयोग कर सके। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को अपने मत के प्रति जागरुक किया जाएगा।