Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।28/10/2021

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम दस रुपए प्रति बैग बढ़ने से घर बनाना और महंगा हो गया। सप्ताह में दूसरी बारी सीमेंट के दाम बढ़ाए गए हैं। त्योहारी सीजन में सीमेंट कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दूसरी बार बड़ा झटका दिया है। अभी हाल ही में सरिये के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी सहित ईंटें भी लोगांे को महंगे दामों पर मिल रही हैं, जिससे लोगों को घर बनाने के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं आए दिन सीमेंट के दाम बढ़ने से ठेकेदारों को निर्माण कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में एसीसी और अंबुजा कंपनी ने सीमेंट के दाम प्रति बैग दस रुपए बढ़ाए हैं। गौर हो कि हिमाचल में तैयार होने वाला सीमेंट पड़ोसी राज्य में सस्ता मिल रहा है, लेकिन हिमाचल में सीमेंट के दाम बेतहाशा बढ़ने से ठेकादार के अलावा आम लोग भी परेशान हैं।हिमाचल में पहले एसीसी और अंबुजा कंपनी का स्टोर चलाने वाले संचालक प्रति बैग 425 रुपए प्रति बैग आगे लोगों को बेच रहे थे। हाल ही में इसके दाम पांच रुपए प्रति बैग बढ़ाए गए थे। वहीं बुधवार से 10 रुपए प्रति बैग सीमेंट के दामों में और बढ़ोतरी की गई है। दुकानों पर अब सीमेंट का बैग 440 रुपए के हिसाब से लोगांे को मिलेगा। उधर, शिमला के सीमेंट कारोबारी मनमोहन शर्मा का कहना है एक सप्ताह में दूसरी बार सीमेंट कंपनियों सीमेंट के दामों में बढ़ातरी की है। जहां सीमेंट के दाम बढ़ने से सीमेंट का कारोबार प्रभावित होगा,  मंहगाई के चलते घर बनाना आम आदमी मुश्किल हो जाएगा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *