शिमला,हिमशिखा न्यूज़
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हिमाचल के सभी जिलों में हर रविवार को बाजार बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी। कैबिनेट बैठक के दूसरे ही दिन सरकार ने फैसला लिया है कि नाइट कर्फ्यू में भी सरकारी और निजी बसें प्रदेश के भीतर और बाहरी राज्यों के लिए दौड़ेंगी। कर्फ्यू वाले जिलों में यात्री का टिकट बतौर पास चलेगा। शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिले में रात को सवारियां उतारी तो जाएंगी, लेकिन चढ़ाई नहीं जाएंगी। बता दें कि बीते दिन सरकार ने फैसला लिया था कि चार जिलों में रात 8 से सुबह छह बजे तक बस सेवा बंद नहीं रहेगी। शादियों, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों समेत भीड़भाड़ वाले बड़े आयोजनों के लिए तहसीलदार, एसडीएम या इनसे ऊपर के अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। 15 दिसंबर तक दिव्यांग कर्मचारियों के लिए सरकारी कार्यालयों में आना जरूरी नहीं है। प्रदेश में 50 फीसदी सवारियों के साथ बसें चलाने, चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू और बिना मास्क 1000 रुपये जुर्माने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।