Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़।27/11/2021 ​

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,संजौली  इकाई में  नव कार्यकारिणी का गठन किया गया       
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली  इकाई की नव कार्यकारिणी 2021-22 की घोषणा की गई जिसमें मुख्य अतिथि के  रूप मे  प्रांत सह मंत्री विक्रांत चौहान  जी और चुनाव अधिकारी शिमला महानगर  सह मंत्री कमल ठाकुर  जी मौजूद रहे । कार्यकारणी में सर्वस्मीति से अंकुश जी को अध्यक्ष और शुभम बगलाट जी को इकाई सचिव चुना गया ! रोहित पटियाल , जतिन पलसरा , उत्तकर्ष नेगी, सार्थिक धान्टा, अंकित शर्मा  अदितिका ,आंचल मेहरा जी  को उपाध्यक्ष    मुकेश ,अभिनव ,अतुल  भारत राज  ,विपाशा शर्मा , दुशाला ,भूमिका  को सह सचिव और सोशल मीडिया मनोज ,चंदन  को बनाया गया और साथ ही साथ 74   कार्यकर्ताओं की कार्यकारिणी बनाई गई ।
चुनाव अधिकारी कमल ठाकुर ने नए अध्यक्ष व मंत्री की घोषणा कि जिसमें अंकुश को अध्यक्ष व शुभम को मंत्री चुना गया कमल ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का संजौली महाविद्यालय में पूरे हिमाचल में इतिहास रहा है वह हर साल विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता समाज हित छात्र हित में नए आयाम स्थापित करते हैं वह नए अध्यक्ष व मंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह से संगठन कार्य को गति देते रहे जिस तरह वर्ष 1949 से संगठन कार्य करता आ रहा है
 मुख्य अतिथि  विक्रांत चौहान    जी विद्यार्थी परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद : कार्यकर्ता एवं कार्य पद्धति ;अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का अद्वितीय छात्र संगठन है। यह संस्कारित और राष्ट्र भक्त युवा शक्ति का प्रतीक है। 1949 में जब यह संगठन बनाया गया था तबसे अब तक लगभग 65 वर्षो का एक लम्बा काल खण्ड बीत चुका है। लगभग 65 वर्षो के इस काल खण्ड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक अखिल भारतीय संगठन बन चुका है। कार्य की व्यापकता बढ़ी है। कार्य क्षेत्र का विस्तार हुआ है।  
 नव निर्वाचित इकाई अध्यक्ष अंकुश   का कहना है की  विद्यार्थी परिषद्  आज न केवल अपने देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है, बल्कि विश्व का भी सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। परिषद के नाम की सर्वत्र चर्चा होती है वह भी सकारात्मक रूप में। हमारे प्रति विद्यार्थी समाज का विश्वास बढ़ा है।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन 1949 से नियमित रूप से राष्ट्र हित समाज हित और छात्र हित में कार्य करती आई है । छात्रों की आवाज़ को उठाने का निरंतर प्रयास किया है और छात्रों को उनके हितों से परिचित करवाया है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *