Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 18/12/2021

हिमाचल प्रदेश के होटल हॉलीडे होम में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक हुई। बैठक में पीसमील वर्करों को अनुबंध पर लेने का फैसला लिया गया है। निदेशक मंडल की बैठक में पीसमील वर्कर के लिए योग्यता निर्धारित की गई है।जिन पीसमील वर्कर ने आईटीआई पास की है और पांच साल का अनुभव है और नॉन आईटीआई वालों के पास छह साल का अनुभव है उनकी योग्यता बनती है।परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 तक पीसमील वर्कर के 663 पद खाली हैं और योग्य पीसमील वर्कर 755 हैं। 1 दिसंबर 2021 से 663 पीसमील वर्करों को अनुबंध पर लिया जाएगा। करूणामूलक नौकरी तीन माह के भीतर दी जाएगी। क्लास थ्री और क्लास फोर पोस्ट पर इन्हें लगाया जाएगा।परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में एचआरटीसी को सबसे ज्यादा 840 करोड़ का नुकसान हुआ है। एचआरटीसी को चलाने के लिए, कर्मचारियों के वेतन-भत्ते देने के लिए हिमाचल सरकार ने 940 करोड़ का अनुदान दिया है। 69 करोड़ रुपये से 205 नई बसें एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी। मार्च 2022 से पहले इन बसों की खरीद कर ली जाएगी। प्रदेशभर में 450 रूट अभी बंद पड़े हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *