Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 05/02/2022

उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत रैल में सुनी जनसमस्याएं
मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत स्थापित हुई 2593 इकाइयां
प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रैल में जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु सरकार द्वारा गंभीर प्रयास किए गए हैं। जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, हिम स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना, जैसी कईं योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का युवा आज लाभांवित हो रहा है।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। जिसमें हेल्थ फिटनेस सेंटर से लेकर होटल व रेस्तरां जैसी व्यापारिक गतिविधियां आरम्भ की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में सरकार द्वारा इस योजना में 18 नई गतिविधियों को सम्मिलित किया गया, जिनमें डेयरी, कृषि आधारित पर्यटन, कृषि उपकरण निर्माण, सब्जी नर्सरी, पेट्रोल पम्प, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंन स्टेशन, एम्बुलेंस सेवा, रेशर प्रसंस्करण प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 2593 इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनके तहत सरकार द्वारा 146.79 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में व्यय किये गये हैं। वहीं मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 11.35 करोड़ रूपये व्यय करके 191 स्टार्ट-अप तथा 12 इन्क्युबेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी तमाम योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा भी इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार की राह को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग एवं रोजगार को गति देने की दिशा में सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में स्थापित होने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की डीपीआर स्वीकृत कर दी है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क के खुलने से 5 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त होगा और 10 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को यह सौगात स्वीकृत करने के लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं।
उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *