शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 06/02/2022
एचआरटीसी के खिलाफ खोला मोर्चा
शिमला 06 । बीते आठ माह से सोलन -ठूंड बस सेवा बंद करने पर पीरन पंचायत की प्रधान पीरन किरण शर्मा ने एचआरटीसी के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । किरण शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी सोलन के अधिकारी द्वारा जानबूझकर इस बस को बंद किया गया है । जिसे आरंभ करने बारे वह स्वंय अनेकों बार निगम के सोलन और शिमला अधिकारियों से मिल चुकी है । परिवहन निगम के अधिकारियों की वजह से मशोबरा ब्लाॅक की दो पंचायतों पीरन व सतलाई के सैंकड़ों लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है । इनका आरोप है एचआरटीसी के अधिकारी सीएम जयराम ठाकुर की सरकार को फेल करना चाहते हैं जबकि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों बार इस बस सेवा को आरंभ करने के आदेश दिए गए है । बताया कि कसुंपटी विस के विधायक से भी क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार गुहार लगाई जा चुकी है परंतु लोगों की इस गंभीर समस्या का किसी के पास कोई समाधान नहीं है । बताया कि इस समस्या को लेकर शीघ्र ही सीएम और परिवहन मंत्री से क्षेत्र के लोगों के साथ मिलने जाएगी ।
किरण शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष सरकार के आदेशों पर एचआरटीसी द्वारा केवल दो सप्ताह के लिए बस लगाई गई थी बाद में उसे घाटे का बहाना बनाकर बंद कर दिया गया था । बताया कि पीरन व सतलाई पंचायते मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम पंचायते हैं । सबसे अहम बात यह है कि इस क्षेत्र के लोगों की मार्किट सोलन है । लोगों को सोलन जाने के लिए सीमा पर लगते सिरमौर के मुख्य मार्ग जघेड़ तक पहूंचने के लिए निजी गाड़ी हायर करनी पड़ती है जिसके एवज में चार सौर अदा करने पड़ते हैं । विशेषकर गरीब लोगों को सोलन आने जाने के लिए बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है । इनका आरोप है कि सोलन- धरेच बस अनेकों बार खाली आती जाती है परंतु निगम द्वारा उसे लगातार चलाया जा रहा है जबकि सोलन ‘-ठूंड वाया पीरन बस सोलन डिपो का 26 साल पुराना रूट है जिसे एकदम बंद किया जाना तर्कसंगत नहंी है ।
उन्होने बताया कि सोलन से चलने वाली एक मात्र बस सेवा के बंद होने से लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है । बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा बीते 7 जनवरी,1995 को नारिगा में गिरिनदी पर पुल का उद्घाटन किया गया था और साथ ही सोलन से पीरन के लिए बस सेवा आरंभ की गई थी । बीते 26 वर्षों से चल रही बस सेवा एचआरटीसी सोलन द्वारा कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष बस सेवा बंद कर दी गई जोकि मोर्चा खोल दिया है । किरण शर्मा ने बताया कि एचआरटीसी सोलन के अधिकारी द्वारा जानबूझकर इस बस को बंद किया गया है । जिसे आरंभ करने बारे वह स्वंय अनेकों बार निगम के सोलन और शिमला अधिकारियों से मिल चुकी है । परिवहन निगम के अधिकारियों की वजह से मशोबरा ब्लाॅक की दो पंचायतों पीरन व सतलाई के सैंकड़ों लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है । इनका आरोप है एचआरटीसी के अधिकारी सीएम जयराम ठाकुर की सरकार को फेल करना चाहते हैं जबकि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों बार इस बस सेवा को आरंभ करने के आदेश दिए गए है । बताया कि कसुंपटी विस के विधायक से भी क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार गुहार लगाई जा चुकी है परंतु लोगों की इस गंभीर समस्या का किसी के पास कोई समाधान नहीं है । बताया कि इस समस्या को लेकर शीघ्र ही सीएम और परिवहन मंत्री से क्षेत्र के लोगों के साथ मिलने जाएगी ।
किरण शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष सरकार के आदेशों पर एचआरटीसी द्वारा केवल दो सप्ताह के लिए बस लगाई गई थी बाद में उसे घाटे का बहाना बनाकर बंद कर दिया गया था । बताया कि पीरन व सतलाई पंचायते मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम पंचायते हैं । सबसे अहम बात यह है कि इस क्षेत्र के लोगों की मार्किट सोलन है । लोगों को सोलन जाने के लिए सीमा पर लगते सिरमौर के मुख्य मार्ग जघेड़ तक पहूंचने के लिए निजी गाड़ी हायर करनी पड़ती है जिसके एवज में चार सौर अदा करने पड़ते हैं । विशेषकर गरीब लोगों को सोलन आने जाने के लिए बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है । इनका आरोप है कि सोलन- धरेच बस अनेकों बार खाली आती जाती है परंतु निगम द्वारा उसे लगातार चलाया जा रहा है जबकि सोलन ‘-ठूंड वाया पीरन बस सोलन डिपो का 26 साल पुराना रूट है जिसे एकदम बंद किया जाना तर्कसंगत नहंी है ।
उन्होने बताया कि सोलन से चलने वाली एक मात्र बस सेवा के बंद होने से लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है । बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा बीते 7 जनवरी,1995 को नारिगा में गिरिनदी पर पुल का उद्घाटन किया गया था और साथ ही सोलन से पीरन के लिए बस सेवा आरंभ की गई थी । बीते 26 वर्षों से चल रही बस सेवा एचआरटीसी सोलन द्वारा कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष बस सेवा बंद कर दी गई जोकि आज तक नहीं चलाई गई है ।
क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सोलन शुगल सिंह ने बताया कि सोलन-ठूंड बस सेवा की आय कम होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है ।