Spread the love

नाहन,हिमशिखा न्यूज़ 

उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों को  जिला के सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में पाईप कुनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए शीघ्र ही डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व सभी शैक्षणिक संस्थानों में शत प्रतिशत पानी के कुनेक्शन उपलब्ध करवाएं जा सके।उपायुक्त ने बताया  जिला सिरमौर में 1486 आंगनवाडी केन्द्रों में से लगभग 1299 आंगनवाडी केन्द्रों में पानी के कुनेक्शन उपलब्ध है और शीघ्र ही शेष केन्द्रों में पानी के कुनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिला में 244 सरकारी स्कूलों में से 176 स्कूलों में पानी के कुनेक्शन उपलब्ध है व शेष स्कूलों में शीघ्र ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में पानी की जांच के लिए फिल्ड टैस्ट किट के माध्यम से 8285 टैस्ट का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 5711 कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में लैब टैस्टिंग के लिए 6786 का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 3274 टैस्ट कर लिए गए है। उन्हांने कहा कि नाहन मे स्थापित जिला जल जांच प्रयोगशाला विशेष एनएबीएल मान्यता प्राप्त है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में जिला सिरमौर में घरेलू पानी का कुनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 13087 का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से अभी तक 6521 कुनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चूके है।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, जल शक्ति  के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *