Spread the love

5 व 6 दिसम्बर को वोट बनवाने का विशेष अभियान: उपमंडल अधिकारी देहरा15 दिसम्बर तक मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध

देहरा,हिमशिखा न्यूज़

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक देहरा धनवीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 व 6 दिसम्बर को 10- देहरा व 11-जसंवा परागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट बनवाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।उन्हांेने बताया कि इसके बाद प्रारुप मतदाता सूचियाें को 15 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार) के कार्यालयों पर निःशुल्क निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेंगी।इसके अतिरिक्त मतदातासूची की किसी प्रविष्टि की शुद्धि करवाने, मतदाता सूची से अपात्र या मृत व्यक्तियों के नाम हटाने या निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र पर नाम स्थानांतरित करवाने हेतु समुचित फार्म भरकर दावे या आक्षेप सम्बन्धित सम्बन्धित अधिकारियों या बूथ लेवल अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  (उपमंडल अधिकारी देहरा )व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के कार्यालयों में भी प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित फार्म 6, 7, 8, व 8क अभिहित अधिकारियों व बूथ लेवल तथा सम्बन्धित निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध रहेगें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपमंडल अधिकारी देहराने कहा कि विभाग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदान की जा रही इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।उन्होंने क्षेत्र के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वंय सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवम् युवा मण्डलों से का आह्वान किया कि वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाते हुए प्रारुप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण कर लें और समुचित दावें एवं आक्षेप सम्बन्धित अधिकारियों के पास समय पर प्रस्तुत करें।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *