Spread the love

सुंदर नगर,हिमशिखा न्यूज़ 02/04/2022

हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर में हि.प्र. राज्य वन विकास निगम लिमिटिड़ में नव नियुक्त वन रक्षकों का 03 माह का प्रशिक्षण कोर्स (प्रथम बैच) का दीक्षांत समारोह विधिवत सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजीव कुमार प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल (वन्य प्राणी) हि०प्र० शिमला, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। राजेश जे ईक्का, अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल (अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण) हि०प्र० सुन्दरनगर, द्वारा इस समारोह की अध्यक्षता की गई। समारोह में हर्ष वर्धन कथुरिया, मुख्य वन अरण्यपाल मण्डी, सुभाष पराशर, वन मण्डल अधिकारी सुकेत वन मण्डल, वन अकादमी सुन्दरनगर के निदेशक एच. के. सरवटा वन अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक चन्द्रशेखर, उप निदेशक, श्रीमति पारूल सूद, उप निदेशक, अकादमी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न राज्यों से अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह में एच० के० सरवटा, निदेशक, हिमाचल प्रदेश वन अकादमी, सुन्दरनगर द्वारा अकादमी की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रथम बैच, वन रक्षक प्रशिक्षण कोर्स, जो कि 03 माह की अवधि का था। इसमें हि.प्र. राज्य वन विकास निगम लिमिटिड के 46 वन रक्षकों में 40 पुरूष और 06 महिला, प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए थे और सबने सफलतापूर्वक यह प्रशिक्षण पूर्ण किया।
समारोह में अकादमी के निदेशक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त वन रक्षकों को अपने कार्यों के प्रति शपथ प्रदान करवाई गई।
इस प्रशिक्षण कोर्स में प्रथम स्थान पर श्री ऋषभ राज कपूर, द्वितीय स्थान पर श्री विवेक ठाकुर तथा तृतीय स्थान पर श्री हिमांशु सौरव रहें
सुंदर नगर से सचिन की रिपोर्ट

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *