सोलन,हिमशिखा न्यूज़ 20/06/2022
शहर के मालरोड पर पहुंचे एनपीएस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित जिला के पांचों खंडों से आए कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने उठाई आवाज
जिला मुख्यालय सोलन में रविवार को न्यू पेंशन स्कीम सोलन एसोसिएशन की ओर से माल रोड सोलन पर पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में एनपीएस प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित जिला के पांचों खंडों से विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने भाग लिया। यह संकल्प रैली के माध्यम से एक बार पुन: पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की गई। इन कर्मचारियों द्वारा लगाए गए नारों से पूरा शहर गूंज उठा। उन्होंने मानसून सत्र से पहले मांग पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन की बात कही। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पूरे देश भर में संघर्ष जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संघर्ष जोर पकड़ चुका है। इस मौके पर नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ सोलन के अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का कर्मचारी लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहा है लेकिन सरकार सुन नहीं रही है, उन्होंने कहा कि मॉनसून विधानसभा सत्र से पहले सरकार इस मांग को माने इसको लेकर रविवार को सोलन में पेंशन संकल्प रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही मांग वो है पुरानी पेंशन लागू करना और सरकार को ये लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है, लेकिन खेद का विषय है कि एक भी बैठक नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है यदि सरकार अब भी नहीं जागी तो इसके विपरीत परिणाम उन्हें भुगतने पड़ सकते हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी मांगों की तरफ ध्यान देकर उसे जल्द पूरा करेंगे।