Spread the love

हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़।11/08/2022

झनियारा के प्रसिद्ध लोक गायक ओमप्रकाश चंदेल का डीजे वाला गाना रिलीज
लोक गायक ओमप्रकाश पहले रिलीज कर चुके हैं 98 गाने डीजे वाल्या गाने से करेंगे युवाओं का मनोरंजन

जिला मुख्यालय के साथ रखते झनियारा क्षेत्र से संबंध रखने वाले गायक ओमप्रकाश चंदेल का डीजे वाला गाना गुरुवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में रिलीज हुआ। लोक गायक के नाम से प्रसिद्ध ओम प्रकाश चंद्र ने इस बार डीजे वाला गाना पेश कर सभी को हैरान कर दिया है। अब तक ओमप्रकाश चंदेल 98 गाने रिलीज कर चुके हैं, हालांकि इसमें धार्मिक और पारंपरिक फोक गीत ही शामिल थे।इस बार उन्होंने डीजे वाले गाना नए स्वरूप में पेश कर लिक से कुछ हटकर काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह गाना युवा वर्ग को काफी पसंद आएगा। गाने को म्यूजिक परमजीत पम्मी ने दिया है। वही इस गाने में रैपर की भूमिका के के कहर, मुंडा, रोबिन कुमार ने निभाई है। इस गाने के प्रड्यूसर पल्लवी चंदेल जबकि डायरेक्टर लागू एस कुमार हैं।
लोक गायक ओम प्रकाश चंद्र ने बताया कि इससे पहले उनके द्वारा भक्ति गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। उनके द्वारा रिलीज किए गए भक्ति गाने वह पहाड़ी गानों को लोगों द्वारा खूब प्यार और स्नेह मिला। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार डीजे वाल्या गाने को भी लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा। गाने के रिलीज अवसर पर भाजपा भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *