शिमला,हिमशिखा न्यूज़।11/08/2022
अगस्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह 14 से 16 अगस्त तक मंडी व कुल्लू जिला के दौरे पर रहेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव अमित पाल।सिंह ने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष 14 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे शिमला से मंडी के लिये रवाना होंगी। इस दिन रात्रि विश्राम मंडी रहेगा।
15 अगस्त को प्रतिभा सिंह दोपहर 1 बजे कुल्लू में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आजादी की गौरव यात्रा में शिरकत करेंगी। उसके बाद यहां एक जन सभा को भी सम्बोधित करेगी। इस दिन रात्रि विश्राम कुल्लू परिधि गृह रहेगा।
16 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में दिशा की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक करेंगी। उसके पश्चात मंडी को रवाना होंगी। रात्रि विश्राम मंडी रहेगा।