शिमला,हिमशिखा न्यूज़।19/08/2022
कोटी में कसुंपटी भाजपा का शक्ति प्रदर्शन देख सीएम हुए गदगद
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीते दिनों कोटी प्रवास के दौरान कसुंपटी भाजपा का शक्ति प्रदर्शन काफी सफल रहा है । प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के कोटी में एक भव्य कार्यक्रम रखा गया था । इस कार्यक्रम के बहाने सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कसुंपटी को कांग्रेस मुक्त करने का संदेश दिया गया । कोटी में उमड़ी भीड़ को देखकर सीएम गदगद हुए और उन्हें उमीद बंधी की आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में कसुंपटी में कमल का फूल अवश्य खिलेगा । कसुंपटी भाजपा द्वारा सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनरात एक की गई थी । सक्षम गंुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन कार्यक्रम में भीड़ देखकर काफी उत्साहित थी । सबसे अहम बात यह है कि सीएम ने कसुंपटी में इस बार रिवाज बदलने की बात की गई । बता दें कि बीते 20 वर्षों से विधानसभा में कसुंपटी से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कायम है जिसमें वर्ष 2002 से 2012 तक कांग्रेस के सोहनलाल विधायक रहे जबकि 2012 से अब तक लगातार अनिरूद्ध सिंह है । कांग्रेस के इस अभेद्य किले को ध्वस्त करने के लिए भाजपा को काफी मेहनत करनी पड़ेगी । बता दें कि कसुंपटी से भाजपा के टिकट के चाहवान की लंबी फेरिहस्त है । जिसमें पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन, रूपा शर्मा, पृथ्वी विक्रम सेन, जितेन्द्र भोटका, पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप, नरेश चैहान, केशव चैहान, प्रेम ठाकुर इत्यादि भाजपा हाईकमान में अपनी गोटियां बिठा रहे हैं पंरतु अभी तक यह तय नहीं है कि कसुंपटी से भाजपा का टिकट किस को मिलेगा । जिसके चलते सीएम खुले तौर पर मंच से किसी प्रत्याशी को सफल बनाने की अपील नहीं कर पाए । कार्यक्रम में विजय ज्योतिसेन , रूपा शर्मा और जितेन्द्र भोटका काफी सक्रिय देखे गए थे । समय का अभाव होने के कारण केवल विजय ज्योति सेन को मंच से संबोधन करने का मौका मिल पाया और सीएम के भाषण के दौरान विजय ज्योति सेन करीब पौना घंटा सीएम के साथ मंच पर खड़ी रही । जिससे प्रतीत होता है कि कसुंपटी से आगामी चुनाव में इस बार भी विजय ज्योति सेन ही प्रबल दावेदार हो सकती है ।