संसारपुर टेरेस,हिमशिखा न्यूज़।02/09/2022
पठानकोट से दिल्ली बस को दिखाई हरी झंडी
उद्योग मंत्री ने जनडौर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की नयी वतानुकूल बस हिमधारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि संसारपुर टेरेस डिपु के अंतर्गत चलने वाली यह बस पठानकोट से दिल्ली वाया टेरेस-कोटला-चिंतापूर्णी होकर जाएगी। उन्होंने बताया कि टेरेस से सायं 7 बजे रवाना होने वाली इस बस के चलने से क्षेत्र के लोगों को दिल्ली तक आरामदायक एसी बस की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।