Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 06/10/2022

एक नई शुरुआत करते हुए, हिमाचल प्रदेश स्थित टॉप रैंकिंग प्राप्त शूलिनी यूनिवर्सिटी ने पे-ऑन-प्लेसमेंट विकल्पों के साथ ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम शुरू किए हैं।सबसे पहले, बीबीए, बी.कॉम (ऑनर्स), बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और एमए इंग्लिश के लिए प्रोग्राम्स की पेशकश की जाएगी। यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक ये प्रोग्राम इस साल 15 नवंबर से शुरू होंगे। स्टूडेंट्स को स्टडी प्रोग्राम्स के दौरान किसी भी अवधि के लिए कैम्पस में आने की आवश्यकता नहीं है और पूरा प्रोग्राम ऑनलाइन ही होगा।सभी ऑनलाइन ग्रेजुएट डिग्री के लिए एक खास और अद्वितीय पे-ऑन-प्लेसमेंट लागू है। इस प्रणाली के तहत, छात्र को प्रत्येक सेमेस्टर की शुरुआत में केवल 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा और शेष राशि छात्र के प्लेसमेंट के बाद ही देय होगी।ये पाठ्यक्रम यूजीसी एनटाइल्ड कैटेगरी के अनुसार पेश किए गए हैं और शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन प्रोग्राम्स की पेशकश करने वाली हिमाचल प्रदेश का पहली यूनिवर्सिटी है।

चांसलर प्रो.पी.के. खोसला ने आज यहां एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘हमारे पास यूजीसी के फोर्थ कुआड्रेंट दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों के लिए डिजाइन की गई इंग्लिश के साथ-साथ स्थानीय भाषाओं में तैयार दुनिया की सबसे अच्छी ऑडियो, वीडियो और पढऩे की सामग्री (कंटेंट) है।’’



योगानंद स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर और प्रेसिडेंट, इनोवेशन एंड मार्केटिंग आशीष खोसला ने कहा कि ‘‘यह सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है कि हमारे द्वारा पेश किए जाने वाले ऑनलाइन प्रोग्राम्स में जॉब प्लेसमेंट पर काफी अधिक ध्यान दिया जाए। पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोग्राम कौशल विकसित करने और ज्ञान प्रदान करने पर केंद्रित होंगे जो हमारे छात्रों को प्लेसमेंट पर तुरंत बेहतर नौकरी पाने में मदद करते हैं। इस पहल के हिस्से के रूप में हम आईटी, बैंकिंग और वित्त, बीमा, खुदरा, मीडिया और हॉस्पैटिलिटी जैसे क्षेत्रों में अग्रणी कंपनियों के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) करने की प्रक्रिया में हैं। इस संबंध में जल्द ही कई घोषणाएं की जाएंगी।’’
खोसला ने बताया कि इस पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान, छात्रों को ‘‘हमारी इन पहलों से काफी अधिक लाभ होगा। उनको एजुकेशन और इंडस्ट्री, दोनों के प्रमुख विशेषज्ञों से इंडस्ट्री इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट्स के साथ काफी अधिक सीखने का मौका मिलेगा।’’

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *