Spread the love

केंद्रीय दूरसंचार विभाग कर रहा वरिष्ठ नागरिक दिवस-2025 का आयोजन

शिमला। केंद्रीय दूरसंचार विभाग के अधीन संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस-2025 का आयोजन किया जा रहा है. 21 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शिमला स्थित क्लेरेनियोन्ट बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में विशेष आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के तहत विभाग के पेंशन भोगियों के लिए विशेष आयुष कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें “वृद्धजन स्वास्थ्य एवं कल्याण”, “शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के लाभ” तथा “वृद्धावस्था में स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु आयुर्वेदिक आहार योजना” विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे।

इसके साथ ही पेंशनभोगियों की आर्थिक सुरक्षा पर भी फोकस किया जाएगा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति लाभों के विभिन्न घटकों की जानकारी, वित्तीय योजना एवं स्थिरता सुनिश्चित करने की रणनीतियाँ, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई भुगतान तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव पर जागरूकता सत्र आयोजित होंगे।

वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। वहीं वरिष्ठतम पेंशनभोगियों का सम्मान और पौधारोपण अभियान भी इस अवसर पर विशेष आकर्षण रहेंगे।

आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम न केवल पेंशनभोगियों को स्वास्थ्य, योग और आयुर्वेद जैसे क्षेत्रों में उपयोगी जानकारी देगा बल्कि उन्हें वित्तीय सुरक्षा और डिजिटल सुविधाओं के प्रभावी उपयोग की दिशा में भी मार्गदर्शन करेगा.

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *