मंडी,हिमशिखा न्यूज़ 07/10/2022
आश्रय शर्मा का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. आश्रय शर्मा ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. इससे पहले आश्रय शर्मा ने सितंबर में कांग्रेस की युवा रोजगार यात्रा से किनारा करते हुए इस यात्रा की कैंपेन कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है. पार्टी ने मुझे हर बार आहत किया है.
हिमाचल प्रदेश की रजीनीति के सियासी दिग्गज पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. आश्रय ने कहा कि पंडित सुखराम के बाद सिर्फ अनिल शर्मा ही चुनावी मैदान में होंगे. गौरतलब है कि सितंबर महीने में युवा रोजगार यात्रा से अलग होते हुए आश्रय शर्मा ने शिमला के नेताओं की दखल अंदाजी के आरोप लगाए थे.