हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 27/12/2022
नव वर्ष 2023 के शुभ आगमन की पूर्व सन्ध्या पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध तहसील ढटवाल स्थित बिझड़ी जिला हमीरपुर (हि०प्र०) में होने वाले मेला के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड होने के कारण समस्त व्यवस्थाओं को समुचित रखने के मध्यनजर दिनांक 26.12.2022 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), बडसर एंव अध्यक्ष न्यास बाबा बालक नाथ मन्दिर दियोटसिद्ध की अध्यक्षता में पुलिस व मन्दिर अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ मन्दिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष न्यास द्वारा उचित समस्त व्यवस्थाओं के दृष्टिगत दिशा-निर्देश पारित किये गये कि नव वर्ष के शुभ आगमन पर मन्दिर दिनांक 31.12.2022 को रात्रि श्रद्वालुओं के दर्शनों के लिए खुला रहेगा। श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु अपंग, बीमार, बजुर्ग श्रद्वालुओं को न्यास द्वारा बस अडडा से अप्पर बाजार तक लाने के लिए चार फ्री टैक्सियां चलाई जायेंगी। मन्दिर को सुन्दर रंग बिरंगी लाईटों व फूलों से सजाया जायेगा। मन्दिर में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु एक बटालियन पुलिस व 60 होम गार्ड जवान तैनात किये जायेंगें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के दृष्टिगत बैरियर नं0 02 से ऊपर बिना परमिट वाहनों के आने पर प्रतिबन्ध रहेगा। मन्दिर न्यास द्वारा श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु आडियो-वीडियो पर उद्धघोषणा द्वारा भी जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। श्रद्वालुओं को खुले में लंगर लगाने व जागरण करने की अनुमति नहीं होगी। न्यास द्वारा संचालित लंगर दिन-रात श्रद्वालुओं के लिए खुला रहेगा। लंगर में श्रद्धालुओं को खाने के साथ-साथ चाय बिस्कुट व दूध के लंगर की भी व्यवस्था रहेगी। मन्दिर परिसर में कानून / यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु उचित संख्या: में सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सैक्टर आफिसर तैनात किये जायेंगें। कोविड संकमण के बचाव हेतु जगह-जगह हैंण्ड सैनाटाईजर व हाथ धोने के लिए साबुन इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी।
न्यास प्रशासन श्रद्वालुओं से अपील करता है कि वह कोविड महामारी के बचाव हेतु निर्धारित नियमों का पालन करें और मन्दिर परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मन्दिर प्रशासन बाबा जी से श्रद्वालुओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), बडसर एंव अध्यक्ष श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध स्थित बडसर जिला हमीरपुर (हि०प्र०)