Spread the love

धर्मशाला,हिमशिखा न्यूज़।06/01/2023 ​

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज  हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधान सभा का प्रथम सत्र पूर्ण सफलता के साथ समापत हो चुका है । इस माननीय सदन की बैठकें कुल  09 घण्टे  चली। प्रथम सत्र हमेशा ही  Formal रहता है। इस सत्र में कुल 3 बैठकें हुई है। सत्र के प्रथम दिन सामयिक अध्यक्ष चन्द्र कुमार द्वारा चौदहवीं विधान सभा के नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तदोपरान्त सत्र के दूसरे दिन सभा ने संविधान के अनुच्छेद 178 के अनुरूप अध्यक्ष का चुनाव किया जिसमें सता पक्ष तथा विपक्ष ने सर्वसम्मति बनाकर इसे सम्पन्न किया। इसी दिन अपराह्न 2:15 बजे माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा सदन में अपना अभिभाषण दिया गया। राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सारगर्भित चर्चा होने के उपरान्त इसे पारित किया गया। सरकार द्वारा कुछ कागजात तथा एक अध्यादेश सभापटल पर रखा गया तथा दो विधेयक विधान सभा द्वारा सार्थक चर्चा उपरान्त पारित किये गये।विधान सभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा तपोवन विधान सभा परिसर में पौध रोपण भी किया गया जिसमें सभी माननीय सदस्यों ने भाग लिया सभा के संचालन में रचनात्मक सहयोग मिलने के लिए उन्होंने कहा कि मैं सता पक्ष तथा विपक्ष का आभारी हूं जिसके लिए मैं विशेष कर सदन के नेता सुखविन्दर सुक्खू ,नेता पतिपक्ष जयराम ठाकुर व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद करता हूं । मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि भविष्य में भी दोनों पक्षों से सत्र के संचालन में मुझे ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा।उन्होंने कहा कि कम अवधि में सत्र के आयोजन में सहयोग देने के लिए जहां मैं जिला  प्रशासन कांगड़ा का धन्यवाद करता हूं वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकारियों का भी धन्यवाद करता हूं । पठानिया ने कहा कि इस अवसर पर पर्यटन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद करना चाहुंगा जिन्होंने सभी को समय- समय पर स्बादिष्ट भोजन परोसने का कार्य किया। पठानिया ने विधान सभा सचिव तथा सत्र के आयोजन से जुड़े विधान सभा के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने सरलता एवं समर्पण  से इस सत्र के आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई है।पठानिया ने  प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक तथा डिजिटल मिडिया से जुड़े सभी साथियों का भी किया जिन्होंने इस सत्र से सम्बन्घित कार्यवाही को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य किया।अन्त में उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को लोहड़ी तथा मकर संक्राति की अग्रिम बधाई भी दी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *