भरवाईं स्कूल के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों, साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी , नशे को लेकर किया जागरूक ।
भरवाईं ,ऊना,हिमाचल प्रदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का चौथा दिन प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ। प्रभात फेरी के बाद स्वयंसेवियों ने परेड ड्रिल ,व्यायाम , योगाभ्यास किया और स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर की सफाई की। इस अवसर पर शिविर के चौथे दिन शाम के समय विशेष व्याख्यान में चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जयराम कुमार शर्मा ,एसआई राजेश कुमार, कांस्टेबल ऋषव शर्मा चिंतपूर्णी थाना ने वक्ता के रूप में शिरकत की I उन्होंने स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों , साइबर अपराध, साइबर धोखाधड़ी तथा नशे से मुक्त रहने की जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवियों से आग्रह किया कि तेज रफ्तार से और शराब पीकर कभी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम खुद दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हैं| उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया कि हमें कभी भी दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेंट सफर नहीं करना चाहिए तथा साथ ही ट्रिपल राइडिंग नही करनी चाहिए।चौपहिया वाहन चलाते समय फोन का बिल्कुल भी उपयोग नही करना चाहिए, सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चलानी चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों को साइबर अपराधों जैसे कि ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फेक कॉल्स, सोशल मीडिया धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड आदि से कैसे बच सकते हैं के बारे में बताया । उन्होंने स्वयंसेवियों को बताया कि यदि कोई साइबर अपराध घटित हो जाए, तब पीड़ित व्यक्ति तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने स्वयंसेवियों से कहा कि अपनी व्यक्तिगत व वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । इस के साथ ही नशे से मुक्त रहने के लिए अपील की । वहीं एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ भी ली। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने वक्ताओं को एनएसएस टोपी और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। यह राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता गणित सुनील कुमार एवम प्रवक्ता भूगोल कुमारी शैलजा की अगुवाई में शुरू हुआ I इस मौके पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।