Spread the love

करसोग,हिमशिखा न्यूज़ 20/01/2022

मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। सड़क हादसे में मारे गए दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे। इस हादसे के बाद परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की बीती वीरवार रात करीब 12 बजे शिमला-करसोग मुख्यमार्ग पर कलंगार के समीप एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 30-9859 करीब 350 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें चालक सहित दो युवक सवार थे। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय होम कृष्ण पुत्र नंदराम उम्र गांव गरियाला, 26 वर्षीय नुपा राम पुत्र मुनिलाल गांव बहलोड डाकखाना शंकरदेहरा, जिला थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है। वही देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत्यु के शव को कब्जे में लिया। दोनों का सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है की दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *