शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 24/01/2023
प्रदेश में आज से भारी बारिश-बर्फबारी, सात जिलों में कड़े तेवर दिखाएगा मौसम
राज्य में 27 दिसंबर तक छाए रहेंगे बादल
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिला में मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। बारिश व बर्फबारी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में जहां भारी बारिश व बर्फबारी के आसार हैं, तो वहीं 27 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला में न्यूनतम तापमान 2.8 , सुंदरनगर में 2.3, भुंतर में 1.8, कल्पा में -4.0, केलांग में -9.4, ऊना में 4.0, मनाली में -1.8, नारकंडा में -1.1, कुफरी में 0.6, डलहौजी में 2.3, हमीरपुर में 3.3 और बिलासपुर में 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया है।
है।