Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 27/01/2023

रोगी कल्याण समिति के माध्यम से हो लोगों को बहतर सुविधाएं उपलब्ध: एसडीएम देहरा

नागरीक अस्पताल देहरा रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन नागरीक अस्पताल देहरा में किया गया। एसडीएम देहरा संकल्प गौतम द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोगी कल्याण समिति से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित बजट भी पेश किया गया। बैठक मे एसएमओ डॉ गुरमीत सिंह ने कहा कि देहरा अस्पताल में वर्ष 2021-22 में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न कार्य करवाए । एसडीएम ने अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संस्थानों में बहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी यदि किसी प्रकार की कमी नागरिक अस्पताल देहरा में आती है तो उनको बताएं, वह उसके निवारण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर देहरा अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल में पानी की सुचारू व्यवस्था करवाने की मांग को उन्होंने तुरंत पूरा करवाने की बात कही।
उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद देहरा अध्यक्षा सुनीता देवी, उपाध्यक्ष मलकीत सिंह परमार, वी डि ओ देहरा छतर सिंह एवं अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *