Spread the love

संत निरंकारी सत्संग भवन बेम्लोई में जोनल लेवल इंग्लिश मीडियम संत समागम का आयोजन

शिमला 13 जुलाई 2025: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से शिमला के संत निरंकारी सत्संग भवन में जोनल लेवल इंग्लिश मीडियम संत समागम का आयोजन किया गया

इस समागम की अध्यक्षता अंबाला से आए केंद्रीय प्रचारक आदरणीय संत परविंदर पॉल सिंह जी ने कीl उन्होंने कहा कि समय अपनी गति से भाग रहा है और एक दिन इस जीवन का अंत हो जाता है l सद्गुरु की कृपा से हमें यह ब्रह्म ज्ञान प्राप्त हुआ है I उन्होंने बताया कि किस प्रकार से यह इंग्लिश मीडियम सत्संग की शुरुआत एक छोटे से रूप में की गई थी और आज हम इसका विस्तार रूप देख रहे हैं I उन्होंने कहा की सभी संतो ने अपने मनों के भावों को व्यक्त किया जिनका आधार सत्य है और सत्य हमेशा एक ही रहता है l इस सत्य का साक्षात्कार सतगुरु के द्वारा प्रदान किए गए ब्रह्म ज्ञान से होता हैl उन्होंने कहा कि मन बहुत चंचल है यह मन ही है जो इंसान को भटकता है तो इस मन को सेवा सिमरन सत्संग से निरंकार से जोड़ा जाता हैl
उन्होंने कहा जब निरंकार का बोध हो जाता है तो सभी से प्यार करना संभव हो जाता हैl उन्होंने गुरबाणी, हरदेव वाणी, तथा वेद ग्रन्थों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी में इसी सत्य का उल्लेख किया गया है और इसी सत्य से हम मानवता की सच्ची सेवा कर सकते हैं

इस समागम में किन्नौर, रामपुर, रोहडू, सुन्नी तथा शिमला से आए श्रद्धालुओं ने समूहगान, एकलगान, युगलगीत, स्पीच, भजनों एवं कविताओं के माध्यम से सतगुरु का पावन संदेश दिया गयाl
इस अवसर पर शिमला जोन के जोनल इंचार्ज आदरणीय कैप्टन एनपीएस भुल्लर जी ने उपस्थित संयोजक, सेवादल के अधिकारियों तथा नौजवानों का धन्यवाद प्रकट किया जिन्होंने इतनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया और सभी के लिए सुखों की कामना कीl

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *