Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 29/01/2023

रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को ले कर बागवानी मन्त्री जगत सिंह नेगी से मिले

नेशनल हैल्थ मिशन स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी पिछले 24 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। हम सभी एनएचएम कर्मचारी विभिन्न कार्यक्रमाें के अंर्तगत विभिन्न पदाें डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब टैक्नीशियन, डाटा ऐंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, जिला प्रोग्राम कोओर्डिनेटर, ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक, टीबी हेल्थ विजिटर, ड्राइवर इत्यादि पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के अंर्तगत अपनी सेवाएं निरंतर पूरी निष्ठा भावना से देते आ रहे हैं। परन्तु अभी तक एनएचएम में लगे कर्मचारीयाें की किसी ने सुध नहीं ली।

एनएचएम कर्मचारियाें को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। कर्मचारी दिन रात न देखते हुए आैर अपनी जान की परवाह किए बिना नियमित रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

 हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की कृपा करें। एनएचएम कर्मचारी जो पिछले 24 वर्षों से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हि0प्र0 में विभिन्न पदाें पर सेवाएं देते आ रहे हैं वो जल्द से जल्द इसका लाभ प्राप्त कर सकें। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के समस्त एनएचएम कर्मचारी परिवाराें सहित सम्पूर्ण प्रदेश की जनता आपकी व आपकी सरकार की सदैव आभारी रहेगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *