मार्च 2023 तिमाही के लिए बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए 168वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की अध्यक्षता करते हुए यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र कुमार साबू ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 प्रगतिशील वर्ष रहा है। विश्व बैंक ने अपने नवीनतम अपडेट नोट्स में कहा कि हालांकि वैश्विक वातावरण में महत्वपूर्ण चुनौतियां बनी हुई हैं, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर, अगस्टे तानो कोउमे को उद्धृत करते हुए कहा कि “बाहरी दबावों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत लचीलापन दिखाना जारी रखा है, भारत के सेवा निर्यात में वृद्धि जारी है, और चालू खाता घाटा कम हो रहा है।”
उन्होंने कहा कि जहां तक हिमाचल प्रदेश राज्य का संबंध है, तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। वर्ष के दौरान राज्य में 49 एटीएम और 65 नई शाखाएं जोड़ी हैं । जमा राशि में 15533 करोड़ रुपये की और अग्रिमों में 7038 करोड़ रुपये कि वृद्धि हुई है। जहां तक वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्यों का संबंध है, बैंकों ने कुल 40675 करोड़ के ऋण प्रदान किए और अपने कुल लक्ष्य का 121.39% प्राप्त किया है, जिसमें से प्राथमिकता क्षेत्र 26392 करोड़ के ऋण दिए जो लक्ष्यों को 93.24% और गैर प्राथमिकता 14283 करोड़ के ऋण दिए जो इसके अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को 264.62% है।
हि.प्र. सरकार से प्रधान सचिव मनीष गर्ग ने कहा कि जिला किन्नौर में RSETI कि स्थापना किए जाने कि संभावना पर वीचार किया जाए । उन्होंने बताया कि जब वे किन्नौर मे जिलाधीश थे तब उनके कार्यकाल में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों का गठन करवाना शुरू किया था। RSETI कि स्थापना से वहाँ के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कृषि से संबंधित ऋणों को अधिक से अधिक संख्या मे स्वीकृत करने का आह्वान किया। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित किए गए 31417 करोड़ रुपये के ऋणों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी बैंकों से आग्रह किया।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से आए हुए निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा अप्रेल से जून माह तक भारत सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं मे प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 187746 लोगों को शामिल करने का लक्ष्य एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 403246 का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि इस लक्ष्य को अवश्य हासिल करें। अग्रणी बैंक अधिकारियों को अधिक से अधिक कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक मे यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र कुमार साबू, यूको बैंक के अंचल प्रबंधक प्रदीप आनंद केशरी, प्रधान सचिव हि.प्र. सरकार मनीष गर्ग, वित्त मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक डॉ संजय कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक आर एस अमर, नाबार्ड से जी एम विवेक पठानिया, राज्य स्तरीय बैंकर समिति के इंचार्ज जे पी नेगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।