Spread the love

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को तहसीलदार पद पर नियुक्ति पर सरकार का जताया आभार : एच एल घेजटा

हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी महासंघ के महासचिव एच. एल. घेजटा
ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को तहसीलदार के पद पर नियुक्ति करने के प्रति महासंघ की ओर से सरकार के इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों द्वारा तहसीलदार पद संभालने पर जहां इन्हें राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को सीखने में सहयोग मिलेगा वहीं इनकी आम जनता से सीधे जुड़ने तथा फील्ड स्टाफ जिसमें पटवारी ,गिरदावर, हल्का नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों की ग्राउंड स्तर पर आए दिन आ रही समस्याओं का भी ज्ञान प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि विभाग के लिए भी यह अत्यंत लाभदायक है ।उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अतिरिक्त सीधी भर्ती द्वारा आईएएस अधिकारियों को भी खंड विकास अधिकारी के साथ साथ कुछ समय के लिए तहसीलदार नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि उन्हें भी राजस्व विभाग की कार्यशैली का ग्राउंड लेवल पर पता चल सके। उन्होंने वर्तमान में तहसीलदार के पदों पर कार्य कर रहे अधिकारियों को भी आवास व वाहन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षों से तहसीलदारों के लिए गाड़ियों एवं आवास की मांग की जा रही है जिस पर पिछली सरकार द्वारा तो महासंघ की मांग पर कोई गौर नहीं किया गया परंतु महासंघ वर्तमान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सरकार से पूरी तरह से आशा रखती है । उन्होंने इस मांग को अवश्य पूरी करने का आग्रह किया जिसके तहत शेष बचे तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को यह सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में भी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को आपदा के समय फिल्ड में जाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सुविधाएं प्रदान करने की बात कही थी। उन्होंने विश्वास जताया कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर के राजस्व अधिकारियों कि इन मांगों के प्रति प्रदेश सरकार गौर फरमाए तांकि फील्ड में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और जनता को समय पर सुलभ वह त्वरित सेवा उपलब्ध की जा सके।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *