Spread the love

बिजली बोर्ड में जल्द ही टीमेट व हैल्पर्ज के 1 हजार पद भर जाएंगे। यूनियन को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड में लम्बे समय से तकनीकी कर्मचारियों के विभिन्न पदों के भर्ती एवं पदोन्नति अधिनियम में संशोधन लंबित थे जिस कारण बोर्ड में नई भर्ती से आए टी-मेट व हैल्पर्ज की पदोन्नति नहीं हो पा रही थी। इन श्रेणियों में पदोन्नति के लगभग 4000 पद खाली पड़े हैं।

हीरा लाल वर्मा ने कहा कि यह मामला इसी वर्ष 20 मई को सर्विस कमेटी और उसके बाद पिछले दिनों निदेशक मंडल की बैठक में लाया गया और बोर्ड द्वारा बीते दिन ही इन संशोधन बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे अब सहायक लाइनमैन, सब स्टेशन अटैंडैंट, फिटर व इलैक्ट्रीशियन के पदों के लिए पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे लगभग 2500 पात्र टी-मेट व हैल्पर्ज को पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इन पदोन्नति से टी-मेट व हैल्पर्ज के जो पद खाली होंगे उसमें लगभग 1000 पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं 4000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया दूसरे चरण में करने के बारे में भी मुख्यमंत्री ने यूनियन को आश्वस्त किया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *