सरकार ने ट्रांसफर किए 55 तहसीलदार, चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ओंकार चंद शर्मा ने जारी किए आदेश
प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक साथ 55 तहसीलदार के तबादला आदेश जारी किए हैं। इससे पहले एचपीएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। अब राजस्व विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। प्रदेश सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ओंकार चंद शर्मा ने तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 55 तहसीलदारों की तबादला सूची के अनुसार तहसीलदार हीरा लाल गेजटा को शिमला शहरी से बदलकर तहसीलदार रिकवरी शिमला, तहसीलदार गोपाल कृष्ण मुखिया को कुपवी से तहसीलदार संगडाह, तहसीलदार सुनील चौहान सुन्नी से हिमुडा, अभिषेक चौहान जुब्बल से आईआरएसए स्टांप सेल प्रदेश सचिवालय, प्रोमिला धीमान संगड़ाह से नेरवा, ऋषभ शर्मा पांवटा सहिब से तहसीलदार शिमला ग्रामीण, जय सिंह शिलाई से तहसीलदार कुपवी, सतेंद्र जीत नौराधार से रामशहर सोलन, अजय कुमार नगरोटा सूरियां से होली चंबा, राकेश कुमार शाहपुर से चुराह चंबा, विनोद कुमार सलूणी से जवाली, आशीष ठाकुर होली से कोटली मंडी, शिखा घनारी से तहसीलदार नगरोटा सूरियां, रमेश सिंह आनी से केलांग, राहुल शर्मा भोरंज से जुब्बल, कृष्ण कुमार कोटली मंडी से बरोह कांगड़ा, मुनीष कुमार एसटी द्रिनी जिला कांगड़ा से बदलकर सरकाघाट मंडी, वरुण गुलाहटी को रोहडू़ से बदलकर मूलथान जिला कांगड़ा, अशीष शर्मा को बमसान जिला हमीरपुर से बदलकर मोरंग जिला किन्नौर, चंद्र मोहन को निचार से बदलकर सुन्नी, रमन ठाकुर को अर्की से बदलकर तहसीलदार नोहराधार लगाया गया है।
विपिन वर्मा को सराहन से बदलकर अर्की, सार्थक शर्मा को पालमपुर से बदलकर मंदिर अधिकारी चामुंडादेवी, शिखा राणा को बरोह से बदलकर तहसीलदार ऊना, अमित कुमार को रक्कड़ जिला कांगड़ा