Spread the love

बिना बताए संघ के खाते से निकाले 18 लाख, राजकीय अध्यापक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पर पैसे डकारने का आरोप
राजकीय अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष पर यूनियन के अकाउंट से 18 लाख रुपए गबन के आरोप लगे हैं। मामले की शिकायत महावीर कैंथला निवासी नारकंडा ने पुलिस थाना ढली में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान पर 18 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने महावीर कैंथला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महावीर कैंथला ने आरोप लगाया कि राजकीय अध्यापक संघ के पूर्व व निष्कासित अध्यक्ष ने साल 2013 से 2022 के बीच में अध्यापक संघ के पदाधिकारियों को बिना बताए धोखाधड़ी करके अध्यापक संघ के खाते से 18 लाख रुपए निकाले हैं। बताया जा रहा है कि संघ का यह पैसा यूनियन के नाम से खोले गए ज्वाइंट अकाउंट से आरोपी ने दूसरे बैंक अकाउंट में कुछ राशि ट्रांसफर की, जो सिंगल ऑपरेटेड है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने महावीर कैंथला निवासी नारकंडा की शिकायत के आधार पर 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने इन सभी आरोपों को झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि जो आरोप उन पर लगाए हैं, उन आरोपों को लेकर अदालत से वह पहले ही बरी हो गए हैं। महावीर कैंथला सहित 23 लोगों के खिलाफ उन्होंने 11 नवंबर को एफआईआर दर्ज करवाई है। इसलिए वह यह लोगों कोंटर एफआईआर करने का प्रयास कर रहे है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *