नए कोर्स शुरू करने को पैसा दे केंद्र, राजेश धर्माणी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की मुलाकात के दौरान मांगा बजट
तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, राजेश धर्माणी ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की। उन्होंने हिमाचल में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान स्थापित करने का आग्रह किया। साथ ही तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास व नए कोर्सेज के लिए बजट से संबंधित अन्य नए प्रस्तावों सहित लंबित मामलों पर भी चर्चा की। राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश में आईआईटी मंडी, अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना, एनआईटी हमीरपुर और सीयू सहित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हैं। इन संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं
इसके लिए प्रचुर धनराशि की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया। साथ ही तकनीकी संस्थानों में ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहयोग का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के छह बहुतकनीकी संस्थान चयनित किए गए हैं।
16 करोड़ की राशि जल्द जारी करने की मांग
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने तकनीकी शिक्षा में बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान सुधार योजना के तहत हिमाचल के चयनित अभियांत्रिकी महाविद्यालयों और बहुतकनीकी संस्थानों को प्रदान की जाने वाली 10 करोड़ रुपए एवं छह करोड़ रुपए की राशि शीघ्र जारी करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए गत वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।