Spread the love

युवक का वीडियो वायरल पुलिस ने काटा चालान
पहाड़ों की रानी शिमला में बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे पर्यटक सडक़ों पर हुड़दंग मचा रहे हैं। शिमला में मंगलवार को 103 टनल मार्ग पर एक सैलानी चलती गाड़ी से लटक कर स्टंट करते नजर आया। सैलानी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सडक़ से गुजर रहे सब लोगों की निगाहें गाड़ी पर थीं। युवक गाड़ी के बाहर लटका था। इस दौरान डांस भी कर रहा था
गौर हो कि इससे पहले भी प्रदेश में सैलानियों के इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उधर, एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटक के वाहन का 2500 रुपए का चालान किया है। वहीं, लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रकिया चल रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *