Spread the love

झाकड़ी में बोलेरो कैम्पर हादसे का शिकार, एक की मौत, दो घायल।

शिमला, झाकड़ी इलाके में गानवी के पास चालक की लापरवाही से बोलेरो कैम्पर बैक होकर खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में एक की मौत हो गई और दो घायल हैं। घायलों में मृतक की पत्नी भी शामिल है।
दोनों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक की पहचान राम लाल (48) निवासी मोलागी के रूप में हुई है। हादसे में मृतक की पत्नी राधा देवी (48) और चालक अर्जुन (34) चोटिल हैं। मंगलवार देर शाम हुए इस हादसे की वजह चालक की लापरवाही सामने आई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो कैम्पर एचपी 25ए-1850 कोटलु ज्यूरी से मोलागी की तरफ जा रही थी।

दरअसल रामलाल ने घर का काम लगाया था और इसके लिए रेत के कट्टे बोलेरो कैम्पर में लाद कर लाये जा रहे थे। बोलेरो जब गानवी के पास पहुंची तो चढ़ाई में बोलेरो आगे नहीं बढ़ पा रही थी और अचानक बैक होने लगी। तभी बोलेरो में सवार बगड़ू राम पिछले टायर पर पत्थर रखने के लिए बोलेरो से उतर गया। लेकिन बोलेरो तेजी से बैक हुई और वह सड़क से करीब 70 मीटर नीचे गानवी खड्ड में जा गिरी। इस दुर्घटना में राम लाल की मौके पर ही मौत हो गई तथा राधा देवी और चालक अर्जुन को चोटें आईं।

नरेश शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। इस हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *