अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सांसद एवं हिमाचल मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने देहरा,हमीरपुर व नालागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं को पूर्व में दी गई जिम्मेदारियां के अतिरिक्त चुनाव प्रभार की अतिरिक्त जिमेदारी सौंपी है ।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉक्टर कोटा नीलिमा को हमीरपुर विधानसभा के लिये कुलदीप वत्स को पर्यवेक्षक व आशा कुमारी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक व हरमोहिंदर सिंह लक्क़ी को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इसके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी से देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए के लिये अजय महाजन व दवेंद्र सिंह जग्गी, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये अनिता वर्मा व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए दयाल प्यारी,यदुपति ठाकुर,अरुण शर्मा, इकवाल मोहम्मद, रमेश चौहान, रमेश ठाकुर,मोहन मेहता,मुकेश शर्मा व पवन चौहान को सह संयोजक बनाया गया है।
कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा को इन तीनों चुनाव क्षेत्रों से सम्बंधित कार्य की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बीच समन्वय बनाने की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।