अंडर 19 टूर्नामेंट में ठियोग स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन
चियोग स्कूल में अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता संपन
शिमला 10 सितंबर । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में बीते चार दिनों से चल रही ठियोग जोन की अंडर 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता संपन हुई । जिसमें राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला । इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतिर्स्पधा में 24 स्कूलों के करीब 550 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया । स्थानीय पंचायत प्रधान दिनेश जगटा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली और विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए । ठेकेदार गोपाल शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौेजूद रहे ।
वॉलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग ने कूफरी को फाईनल में पराजित करके ट्रॉफी अपने नाम की । इसी प्रकार कबडडी में ठियोग स्कूल में प्रथम और चियोग ने दूसरा तथा खोखो में ठियोग ने प्रथम तथा संधू स्कूल दूसरे स्थान पर रहे । बैडमिंटन में ठियोग स्कूल ने प्रथम और कूफरी ने द्वितीय स्थान रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम का खिताब राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के नाम रहा । योग प्रतिस्पर्धा में ठियोग , शतरंज में डीएवी गजेड़ी ठियोग और कुश्ती व जुडडो में चियोग स्कूल प्रथम स्थान पर रहे । समूह गान में बथलावग और एकांकी में मत्याना विजेता रहा।
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और चार दिनों तक चली इस खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने इस प्रतिस्पर्धा के लिए अपना अंशदान देने के लिए जिनमे हीरा सिंह जगटा, विजयलक्ष्मी शर्मा, लाल चंद जगटा का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षक, खिलाड़ी के अलावा पंचायत, महिला मंडल के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।