आपदा से प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुरम्मत के लिए धन व नया घर
ग्राम पंचायत चनोग विकास खण्ड टूटू में भारी बारिश के कारण पीडित परिवारों को राहत दिलवाने के लिऐ मनोज कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चनोग व जिया लाल ठाकुर पूर्व उपाअध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण ने मन्जीत शर्मा उप मण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण से मुलाकात की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चनोग में पीडित परिवारों को आर्थिक मद्द व नया घर बनाने के लिए घन राशि स्वीकृत करने की मांग की।
मन्जीत शर्मा उप-मण्डल दण्डाधिकारी शिमला ने ग्राम पंचायत चनोग में दो परिवारों के घरों में दरारें व गिरने की कगार पर पीडितों को दस-दस हजार रु व तिरपाल स्वीकृत किया। श्री राकेश शर्मा पुत्र राम चन्द गांव बलैण व मोहन लाल गांव शाहल को यह राशि प्रियंका शर्मा वार्ड सदस्य बॉवी व भू-राजस्व अधिकारी ने इस राहत को प्रदान किया। लता देवी वार्ड सदस्य चनोग और भू-राजस्व अधिकारी ने मदन लाल पुत्र सूरत राम गांव व डा० चनोग त० व जिला शिमला को पांच हजार रु व तिरपाल प्रदान किय। इसके इलावा नेक राम गांव सुजाना डा० चनोग त० व जिला शिमला को भी तिरपाल प्रदान किया गया। मनोज कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चनोग ने
शर्मा उप-मण्डलदण्डाधिकारी शिमला का फौरी राहत प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है व कहा कि यदि आपदा पीडित परिवारों राहत प्रदान करने के लिए कर्मचारियों द्वारा कोई कोताही या आनाकानी की गई तो नियमानुसार उस पर कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी।