प्रदेश की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत सरकार- विक्रमादित्य सिंह
-“सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के तहत गड़ावग में जनसभा आयोजित
-लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की शिरकत
-विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा
-मौके पर सुनी जन समस्याएं
-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण,
-ठेकेदार को कार्य में देरी करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश
ग्राम पंचायत चायली के तहत ग्राम विकास सभा गड़ावग में लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जन शिकायतें सुनी।प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिमला के डोडरा क्वार से किया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास मंत्री ग्राम पंचायत चायली के तहत गांव गड़ावग में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम के तहत पहुंचे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तवी से गड़ावग मार्ग की एफ आर ए क्लियरेंस तुरंत करवाई जाएगी। वन विभाग को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा इस सड़क के निर्माण के लिए धन में कोई कमी नहीं आने देंगे।उन्होंने गड़ावग गांव में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की ।उन्होंने कहा कि चायली खुर्द सड़क के विस्तारीकरण के लिए 20 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया गया। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में 1.50 लाख रुपए चायली से चनाड़ी एम्बुलेंस मार्ग के लिए दिए थे। 75 हजार रुपये स्नोग गांव से ह्यून गांव तक सड़क के लिए दिए । वहीं सामुदायिक भवन के लिए भी बजट का प्रावधान करवाया गया है। उन्होंने कहा कि समर हिल से चायली तक 1.50 लाख रुपए से सोलर लाइट मुहैया करवाई जा रही है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़कों के लिए केंद्र सरकार से, केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के रूप में, हिमाचल प्रदेश को सहायता मिली है। हिमाचल प्रदेश के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इसमें कई सड़कें और ब्रिज शामिल है। इससे प्रदेश की बड़ी सड़कों की अपग्रेडेशन करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है । उन्होंने कहा कि सलापड़, सुन्नी से लहुरी तक सड़क को एनएच करने की मांग रखी गई है ताकि सड़क का विस्तारीकरण हो सके और क्षेत्र के लोगों सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान कार्य किया जा रहा है। हम प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई नीतियों को लागू कर रहे है। कैबिनेट मंत्री को टॉपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया है। इसके साथ पूर्व विधायक सोहन लाल सहित अन्य गणमान्यों को सम्मानित किया गया।लोक संपर्क विभाग की ओर से पूजा कला मंच के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
